top of page

संत सुखदेव शाह धर्मार्थ चिकित्सालय, अलवर

ईश्वरीय एवं सामाजिक राह पर हमेशा अग्रसर रहने वाले गुरदेव पिता संतरेन बाबा रघबीर शाह सिंघ जी महाराज कुछ ऐसा सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करने की सोच रहे थे जिससे प्राणियों का उद्धार हो सके। अंततः उन्होंने चिकित्सा सेवा को सर्वाधिक महत्व देते हुए अत्यधिक साधारण शुल्क पर एक चिकित्सालय खोलने का निर्णय किया।

उनके दादाजी ‘परमहंस संत श्री सुखदेव शाह जी महाराज’ स्वयं गरीबों के लिए आँखों की दवा बनाकर निःशुल्क वितरित किया करते थे। अतः उनकी स्मृति को चिरंजीव करने के लिए संत सुखदेव शाह धर्मार्थ चिकित्सालय की शुरूआत फरवरी 1999 में 6, सुखसागर भवन, मनु मार्ग, अलवर में एक कमरे से की गई। मात्र 5 रूपये के शुल्क के साथ सात दिन की दवाईयां निःशुल्क देने से आरंभ हुई सेवा परमपिता परमात्मा एवं गुरू कृपा के द्वारा समयानुसार दिन दुगनी रात चेोगुनी को चरित्रार्थ करते हुए आगे बढ़ती गई। सन् 2000 में न्यूनतम लागत शुल्क पर आम लोगों को एक्स-रे, पैथ लैब एवं फिजि़योथैरेपी सेवाएं उपलब्ध करा दी गईं। शीघ्र ही फेको मशीन से आँखों के आॅपरेशन व लैपरोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई। ईश्वरीय कृपा, श्री सुखमनी साहिब के पाठ एवं गुरबाणी कीर्तन से एकत्रित भेंटा द्वारा मंगायी गई दवाईयों से रोगी जल्दी ठीक होने लगे। 

 

समयानुसार, इसमें स्त्री-रोग विशेषज्ञ, बाल चिकित्सक, जनरल फिज़ीशियन, न्यूरो फिज़ीशियन, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जिकल विभाग, दन्त विभाग, आर्थोपेडिक विभाग इत्यादि जुड़ते चले गये।

 

गुरू महाराज जी की असीम कृपा, रोगियों की दुआएं, संगत की आशीषें एवं अस्पताल प्रबंधकों का कुशल प्रबंधन अपना रंग लाया और आज इस अस्पताल की अनेकों उपलब्धियां गिनाएं नहीं गिनी जा सकतीं। आज यह अस्पताल एकदम अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित है।

Tags: Charitable Hospital Healthcare Alwar Rajasthan

Sant Sukhdev Shah Ji.jpg

Param Hans

Sant Sukhdev Shah Ji Maharaj

OPD Timings

Summer season (April to October)

Morning- 09:00 AM to 01:00 PM

Evening- 05:00 PM to 07:00 PM

Winter season (November to March)

Morning- 09:00 AM to 01:00 PM

Evening- 04:00 PM to 06:00 PM

​Sant Sukhdev Shah Dharmarth Chikitsalaya

Address:​ Sukh Sagar Bhawan,

6, Manu Marg, Alwar (Rajasthan)

Phone : 0144-4023077

Email : connect.sssdc@gmail.com

Regn. No. : 06/Alwar/2000-2001

bottom of page